Amazing Facts about Animals in Hindi | जानवरों के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी

1) आर्कटिक इलाके में पाया जाने वाला “ध्रुवीय भालू” (Polar Bear – पोलर बियर) जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा मांसाहारी जानवर है. एक व्यस्क पोलर बियर की लंबाई 2.4 मीटर से 2.6 मीटर तक होती है और उसका वजन 400 से 600 किलोग्राम के बीच होता है.


2) केंचुए (Earthworms) ज्यादातर ज़मीन के आसपास वाले इलाके में रहते हैं, पर सूखे या ठंड के समय में ये जमीन के नीचे करीब 2 मीटर की गहराई तक सुरंग बनाकर वहां भी पाए जाते हैं.


3) एशियाई हाथी (Asian Elephant) की गर्भावधि (gestation period) सभी स्तनधारियों (mammals) में सबसे ज़्यादा होती है, इनकी औसत गर्भावधि 1 साल 9 महीनों की होती है, और ज़्यादा से ज़्यादा 2 साल 1 महीना.

4) कस्तूरी बैल (Musk oxen) मस्क ऑक्सेन और याक (Yak) के फ़र (fur) सभी जानवरों में सबसे लंबे होते हैं, इनमें से कुछ के तो 1 मीटर से भी लंबे होते हैं.
5) दुनिया में सबसे बड़ा अंडा शतुरमुर्ग (Ostrich) का होता है, इसका वजन करीब 1.5 किलोग्राम तक होता है. इतना ही नहीं, इसके छिलका बहुत ही मजबूत होता है और इसकी मोटाई करीब 2 mm तक होती है.

ostrich
duniya ka sabse bada pakshi

6) दुनिया में सबसे छोटा अंडा हमिंगबर्ड (hummingbird) पक्षी का होता है, अंडे का वजन मात्र 0.3 ग्राम होता है.

hummingbird
duniya ka sabse chhota pakshi

7) हमिंगबर्ड (hummingbird) का सिर्फ़ अंडा ही नहीं, ये खुद भी दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है, जिसका वजन सिर्फ 2 ग्राम होता है.
8) एटलस कीट (Atlas moth) विश्व का सबसे बड़ा कीट है, इसके पंख का फैलाव 30 सेंटीमीटर (1 फीट) का होता है और इसे कई बार गलती से पक्षी समझ लिया जाता है, जबकि ये एक कीट है. ये कीट दक्षिण-पूर्व एशिया (southeast Asia) में पाया जाता है.

Atlas Moth

9) एटलस कीट (Atlas moth) के पास मुंह नही होता है, और इसलिए इसका जीवनकाल केवल 4 दिनों का होता है.
10) दरियाई घोड़े (Hippopotamus) अपने मुंह को करीब 4 फीट की चौड़ाई तक खोल सकते हैं.

11) दीमक (Termites) अपने घोंसले बड़े टीलों में बनाते हैं, इन टीलों की ऊंचाई दीमकों से कई गुना ज़्यादा होती है. अगर हम इंसान अपने building को दीमकों के घोंसले के equivalent बनाएं, तो building की ऊंचाई जमीन से करीब 4 किलोमीटर होगी.

12) दुनिया के सबसे जहरीले बिछुओं में से एक है “Fat-tailed (fattail) scorpion”.इसका जहर Cobra के ज़हर जितना खतरनाक होता है. ये स्कॉर्पियन (Bichhu) उत्तर अफ्रीका में पाया जाता है.
13) प्यूमा (PUMA) बिल्ली परिवार का एक जानवर है, इसे सबसे ज़्यादा नामों से जाना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफ़ी ज्यादा मात्रा में उत्तर और दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. केवल इंग्लिश भाषा में ही इसके 40 से भी ज्यादा नाम हैं, उनमें से कुछ नाम हैं:-

  • माउंटेन लायन (Mountain lion),
  • अमेरिकन लायन (American lion),
  • मेक्सिकन लायन (Mexican lion),
  • कूगर, (Cougar),
  • प्यूमा (Puma),
  • पैंथर (Panther),
  • कैटामाउंट (Catamount), और
  • रेड टाइगर (Red Tiger)

14) दुनिया की सबसे बड़ी तितली “क्वीन अलेक्जेंडरा’ज़ बर्डविंग” (Queen Alexandra’s birdwing) है, इसके पंखों का फैलाव करीब 28 सेंटीमीटर (लगभग 1 फीट) तक होता है.
15) याक के शरीर में बाइसन (Bison) का कंकाल,बकरी का बाल,गाय की खोपड़ी और घोड़े का पूंछ होता है, और इसकी आवाज सुअर जैसी होती है.
16) एल्बाट्रास (Albatross) सबसे बड़ा समुद्री पक्षी है, जिसके पंख का फैलाव 10-12 फीट तक है.
17) दुनिया का सबसे छोटा मेंढक की लंबाई 1 सेंटीमीटर से भी कम है, लेकिन इसकी स्किन (skin) मॉर्फिन (morphine) से भी 200 गुना ज्यादा जहरीली है.

Click Here – Duniya ka sabse bada | दुनिया का सबसे बड़ा | World’s largest…

Leave a Reply