Amazing facts in hindi | अमेजिंग फैक्ट

 नीचे हमने कुछ हैरतंगेज तथ्य, घटनाओं (Amazing facts in hindi) के बारे में बताया और विस्तार में समझाया है जो सच हैं, परंतु यकीन करना मुश्किल.

Amazing facts about Human Body in hindi

1) बहुत छोटे बच्चे कभी कभी खुद खुश होने पर नहीं, बल्कि इसलिए मुस्कुराते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उनके मुस्कुराने से उनके मम्मी पापा भी खुश होते हैं.

2) MAN VS WILD के एंकर ‘बेयर ग्रिल्स’ (Bear Grylls) की रीढ़ की हड्डी एक पैराशूट हादसे में 16,000 फीट की ऊंचाई से गिरने पर टूट गई थी. डॉक्टरों ने कहा कि वो अब कभी चल नहीं पाएंगे, पर 2 साल बाद, वह माउंट एवरेस्ट चढ़े.

3) दुनिया में सबसे मजबूत पत्तों में से एक है, विक्टोरिया वाटर लिली, यह पानी में उगता है और एक इंसान का वजन संभालने में भी सक्षम है.

विक्टोरिया वाटर लिली | Victoria Water Lily

4) पानी के अंदर 30 फीट नीचे हमारा खून हरे रंग का दिखता है, क्योंकि वहां रोशनी नहीं पहुंचती.

5) जिस स्पीड से हम जानवरों को मार रहे हैं, अगर उसी स्पीड से हम इंसान एक दूसरे को मारें, तो पूरी इंसान जाती सिर्फ़ 17 दिनों में ही लुप्त हो जाएगी.

6) अध्ययनों से यह पता चला है कि प्रतिभाशाली लोगों की लिखावट (handwriting) बुरी होती है क्योंकि उनके दिमाग उनकी हाथों से ज्यादा तेज चलते हैं.

7) ये fact सुनकर हंसी और चिंता भी होगी कि पाकिस्तान के एक ट्रेन चालक ने दही खरीदने के लिए ट्रेन को रोक दिया. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ और उस ट्रेन चालक और उसके सहायक को suspend कर दिया.

8) जापान की राजधानी टोक्यो के अधिकारी 2010 में जब शहर के सबसे ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति को उसके 111वें जन्मदिन की बधाई देने गए, तो उन्होंने इस इंसान का कंकाल उसके बिस्तर पर पाया. वो आदमी 30 साल पहले ही मर चुका था, जिसकी जानकारी उसके परिवार वालों ने किसी को नहीं दी थी और उस मृत आदमी के पेंशन के पैसे वो ले रहे थे.


9) 1986 में फ्रांस की एक महिला ने महिनों तक पढ़ाई की कि Helicopter कैसे उड़ाया जाता है. फिर उसने एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया और उस जेल के ऊपर ले गई जहां उसका पति बैंक डकैती की सजा काट रहा था. जेल की छत से उसने अपने पति को उठाया और उसे भगाकर ले गई.

10) अपनी ही तनख्वाह से खरीदी गई कार से मारा गया जासूस :

– Peter Karpin, एक जर्मन जासूस, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1914 में फ्रांस की बॉर्डर पार करते वक्त पकड़ा गया. फ्रांसीसियों ने उसकी गिरफ्तारी को गुप्त रखा और उसकी ओर से झूठी खबरें भेजकर जर्मनी को गुमराह करते रहे, उसकी तनख्वाह के और खर्च के पैसे भी हासिल करते रहे. उसी रकम से फ्रांसीसियों ने एक मोटर कार खरीदी. इधर 3 साल बाद 1917 में Peter Karpin उनकी कैद से भाग निकला, और फिर 1919 में अपनी ही तनख्वाह से खरीदी गई उसी मोटर कार के नीचे कुचल कर मर गया .

11) मोटरबोट, जिसने बिना किसी इंसान के बचाव कार्य किया :

– खतरनाक शार्क मछलियों से भरे समुद्र में ‘एडोल्फ पांस’ नामक एक फ्रांस का व्यापारी ‘न्यू केलेडोनिया’ से कुछ दूर अपनी नौका से गलती से गिर गया। यह देखकर उसकी मदद के लिए उसका आदिवासी सहायक बिना कुछ सोचे समझे समुद्र में कूद गया. अब मोटरबोट में कोई भी इंसान सवार नहीं था और वह पूरी गति से आगे की ओर बढ़ती गई. सबसे नजदीकी जमीन वहां से 8 मील दूर थी और शार्क बहुत ज़्यादा थे. दोनों कुछ ही देर में मारे जाते तभी अचानक बिना किसी चालक के मोटर बोट पीछे की ओर घूमी और उनके पास आ गई, दोनों बिना किसी नुकसान के मोटर बोट पर वापस चढ़ गए और बच निकले. (दिसंबर 24 1923)

Click Here – Amazing Facts about Animals in Hindi | जानवरों के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी

12) पेंटर – जो कंकाल को नाचता देखकर मारा गया :

– नीदरलैंड्स के नामी चित्रकार ‘पीटर प्यूटेमन’ अपने स्टूडियो में एक नर कंकाल को मॉडल के रूप में प्रयोग करते थे. एक दिन उन्होंने उस कंकाल को नाचते देखा और डर के मारे अपनी जान गंवा बैठे. हकीकत में वह कंकाल उस दिन भूकंप की वजह से हिलडुल रहा था. (सितंबर 18, 1692)

Leave a Reply