Amazing Facts about Human Body in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाईट Gk Hindi Web पर !
आज की हमारी यह पोस्ट GK और 20 Amazing Facts about Human Body विषय से सन्बन्धित है :

1) एक इंसान एक दिन में करीब 20,000 बार अपनी पलकें झपकाता है.
2) हमारे शरीर में लगभग 900 पेंसिल बनाने लायक कार्बन होता है.
3) इंसान के शरीर में इतनी चर्बी होती है की उससे 75 मोमबत्तियां बन सकती हैं.
4) हमारे शरीर में मौजूद आयरन एक 7.5 सेंटीमीटर (7.5 cm) लंबी कांटी बनाने के लिए काफी है.

5) एक इंसान के शरीर में इतनी फास्फोरस (Phosphorus) होती है कि उससे 220 माचिस के हेड बनाए जा सकते हैं.
6) सबसे तेज तंत्रिका आवेग (nerve impulses) 532 किलोमीटर प्रति घंटा होती है.
7) हड्डियाँ कंक्रीट जैसी मजबूत और ग्रेनाइट जैसी कठोर होती हैं.

Circulatory System
Sanchar Pranali

8) स्त्री के गर्भाशय का भार, जिसने कभी संतान जन्म न दिया हो, 50 ग्राम का होता है तथा संतान को जन्म देने के बाद स्त्री के गर्भाशय का भार 100 ग्राम हो जाता है.
9) एक दिन में हमारे बाल करीब 0.5 mm बढ़ते हैं.
10) बच्चे के दिल की धड़कन वयस्क व्यक्ति से ज्यादा होती है.
11) एक बार साँस अन्दर लेने में सामान्य व्यस्क लगभग 500 मिलीलीटर हवा अन्दर ले जाता है.
12) इंसान के फेफड़ों का आन्तरिक क्षेत्रफल 93 वर्ग मीटर (93 square metre) होता है, जो शरीर के बाह्य क्षेत्रफल का करीब 40 गुना होता है.

lungs
fefde

13) हमारे छींक की रफ़्तार लगभग 160 कि.मि. प्रति घंटा (160 km/hr) होती है, जो एक ट्रेन की रफ़्तार होती है.

Sneeze

14) इंसानों में बच्चों का लिंग निर्धारण पुरुष के क्रोमोसोम पर निर्भर होता है, स्त्रियों के क्रोमोसोम से नहीं.
15) मनुष्य के शरीर में लगभग 50 लाख बाल होते हैं.
16) एक इंसान अपने पूरे जीवन में करीब 37,800 लीटर लार बना लेता है.
17) हम एक मिनट में औसतन 20 बार साँस लेते हैं, यानी एक दिन में औसतन 28,800 बार.
18) हमारे हाथों की उंगलियों के नाखुन हमारे पैरों की उंगलियों के नाखुन से 4 गुना ज़्यादा तेजी से बढ़ते हैं.

Fingernails
नाखून

19) हम एक दिन में करीब आधा लीटर पानी पसीने के रूप में गंवा देते हैं, और यह काम हमारे 30,00,000 पसीने की ग्रंथियों द्वारा होता है. बहुत गर्म मौसम में हम एक दिन में 13.5 लीटर पानी भी गंवा सकते हैं.

20) 7.5 घंटों की नींद में एक व्यक्ति 60% वक्त हल्के नींद में और केवल 18% वक्त गहरी नींद में सोता है, 20% वक्त वह सपने देखता है.
21) हमारे शरीर में करीब 1,30,00,00,00,00,000 चेता कोष (nerve cells) होते हैं. यह शरीर के हर हिस्से में संदेश भेजते हैं 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से, जो दुनिया के सबसे तेज कारों की रफ्तार होती है.
22) हमारे शरीर के रक्त-परिभ्रमण (Blood circulation) में तकरीबन 23 सेकेण्ड का समय लगता है.
23) हमारी त्वचा अर्थात चमड़ी (Skin) का वजन लगभग 4 किलोग्राम होता है. और यह करीब 1.3 से 1.7 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल को cover करता है.

24) कपड़े बदलने में, शरीर के हिस्सों के आपस में रगड़ने, यहां तक कि सांस लेने में भी हमारी त्वचा के गुच्छे झड़ते रहते हैं. घर के धूल का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा हमारे मृत त्वचा के झड़े हुए (skin cells) होता है. पूरी ज़िंदगी में करीब 18 किलोग्राम त्वचा हमारे शरीर से झड़ जाएगा.
25) हमारे कंकाल (skeleton) का वजन हमारे शरीर का 20 प्रतिशत होता है. 70 kg के एक व्यस्क इंसान के कंकाल का वजन 14 kg होगा.

26) हमारे जीवन का लगभग एक तिहाई (1/3) हम सोते हुए ही बिताते हैं.

Sleeping Woman

27) कोई भी इंसान अपनी साँसे खुद रोककर नहीं मार सकता.
28) शरीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकाएँ (Cells) नष्ट होती हैं.
29) गुर्दे (Kidneys) का भार लगभग 140 ग्राम होता है.

Kidneys

30) छोटी आंत (Small Intestine) लगभग 7 मीटर लम्बी होती है तथा उसका व्यास 2.5 सेंटीमीटर होता है.

Intestines
छोटी और बड़ी आंत

31) प्लेसेन्टा बनने के आरम्भ के समय एच. सी. जी. हॉर्मोन काफी मात्रा में स्रावित होकर मूत्र उत्सर्जित होने लगता है. इसी समय मूत्र की जाँच में इस हार्मोन की उपस्थिति से गर्भाधान की जाँच की जाती है.
32) एक बार साँस लेने की क्रिया 5 सेकेण्ड में अर्थात 2 सेकेण्ड के निश्वसन (Inspiration), तथा 3 सेकेण्ड के उच्छश्वसन (Expiration) में पूरी होती है.
33) मनुष्य के शरीर में रुधिर प्रति दिन लगभग 350 लीटर ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचाता है. इसमें 97% ऑक्सीजन हीमोग्लोबिन द्वारा ले जाया जाता है तथा शेष 3% माग का संचारण रुधिर प्लाज्मा करता है.
33) हमारे दिल की रक्त को पम्प करने की क्षमता 4.5 लीटर प्रति मिनट होती है.

Heart
Hriday | हृदय

34) शरीर में सबसे दृढ (मजबूत) तत्व दाँतों का एनामेल होता है.

Enamel
Tamchini

Click Here – Amazing Facts about Animals in Hindi | जानवरों के बारे में रोचक तथ्य इन हिंदी

Leave a Reply