Table of Contents
नीम के फायदे | Benefits of neem in hindi
नीम कैंसर के कोशिकाओं को मारता है.
हम सभी के शरीर में कैंसर की कोशिकाएं होती हैं, लेकिन वे संगठित नहीं होती हैं. अगर किसी वजह से हम अपने शरीर में कुछ वैसे स्थितियां पैदा करते हैं, तो वह कोशिकाएं संगठित हो जाती हैं. यह कोशिकाएं जब अकेले किसी हिस्से में रहे तो कोई परेशानी की बात नहीं लेकिन जब भी वह एक जुट हो जाएं या उनका मेल हो जाए तो परेशानी बन जाता है.
रोजाना नीम खाने से यह हमारे शरीर में कैंसर कोशिकाओं की तादाद को एक खास प्रतिशत तक सीमित रखता है, जिससे वह कोशिकाएं आपस में मिलकर ज़्यादा ताकतवर ना हो जाएं और हमारे शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचा सके.
इसलिए हमें नीम जरूर खाना चाहिए.
नीम के नुकसान | side effects of neem in hindi | नीम किन्हें नहीं खाना चाहिए
नीम पुरुषों के स्पर्म सेल्स (sperm cells) या शुक्राणुओं को मारता है. इसलिए पुरुषों को इसे ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए.
महिलाओं को गर्भवती होने के या गर्भ धारण करना के बाद कम से कम 5 महीने तक नीम नहीं खाना चाहिए. नील शुक्राणुओं को मारता है. जब गर्भ में बच्चे का विकास हो रहा होता है तब भी शुक्राणुओं की भूमिका रहती है.
इसलिए इन्हें नीम नहीं खाना चाहिए, कम से कम प्रेगनेंट होने के 6 महीने बाद तक तो बिलकुल नहीं.
पुदीना चाय के फायदे | Peppermeint Tea benefits in hindi