Jharkhand Student Credit Card Scheme in Hindi | झारखण्ड स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Jharkhand Student Credit Card Scheme – झारखंड राज्य के छात्रों को ब्याजमुक्त लोन दिलाने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है.

Jharkhand Student Credit Card – झारखंड में सालाना 5 लाख की आमदनी वाले 30 लाख परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा (Higher Studies) के लिए सरकार की तरफ से मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जिसकी लिमिट 10 लाख रुपए होगी.
इस scheme का नाम है – गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना | Guruji Credit Card Scheme.

झारखंड के छात्र अब पैसों की तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. छात्रों के लिए झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू हो गई है. मार्च में पेश हुए झारखंड बजट में इसकी घोषणा की गई. ये प्रस्ताव उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने तैयार किया है. इस कार्ड की लिमिट 10 लाख रुपए होगी, इस राशि को दो या तीन किश्तों में निकाला जा सकेगा. इस पैसे से Jharkhand ke Students किताब और लैपटॉप आदि खरीदने के साथ ही अपने कॉलेज और कोचिंग की फीस और हॉस्टल का किराया भर सकेंगे. इस योजना का लाभ पाने के लिए ये जरूरी है की student ने झारखंड राज्य से ही मैट्रिक और इंटर पास किया हो.

Click Here – Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान – भूगोल,जिले,नदियां,जलप्रपात

झारखण्ड स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मानदंड | Criteria for Jharkhand Student Credit Card | Guruji Credit Card Scheme ki Sharten

1) इस scheme की सबसे बड़ी शर्त ये है कि लाभ लेने वाला छात्र झारखंड का मूल निवासी हो.
2) Student ने झारखंड राज्य से ही मैट्रिक और इंटर पास किया हो.
3) केवल उन्हीं छात्रों को इस योजना का फायदा मिलेगा जिनके परिवार की आय पांच लाख रुपए से कम हो और आयकर रिटर्न न भरता हो.

4) इस लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा.
इस योजना के शुरू होने के बाद चिह्नित बैंक छात्रों के नाम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी करेगा. इसके लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी और छात्रों को 10 साल में ये राशि वापस लौटानी होगी. इस योजना से राज्य के करीब 30 लाख परिवारों को लाभ होगा.

Leave a Reply