ऐसा पिछले पांच दशकों में पहली बार हो रहा है की पृथ्वी अपनी सामान्य गति से बहुत तेजी से घूम रही है, सन् 2020 के जून महीने से यह बदलाव वैज्ञानिकों को देखने में आया है, इससे पहले धरती 24 घंटों से ज़्यादा समय में अपनी धुरी (Axis) में एक चक्कर पूरा कर रही थी, लेकिन पिछले साल जून से हमारी धरती 24 घंटे से भी कम समय में अपनी धुरी पर एक चक्कर लगा रही है, नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट ‘पीटर व्हिब्बर्ली’ का कहना है कि पृथ्वी अपनी निश्चित समय से कम समय में एक चक्कर पूरा कर ले रही है!
अब जाहिर है कि इसका असर हमारे जीवन पर तो जरूर पड़ेगा, जैसे कि :-
1) पृथ्वी पर एक दिन 24 घंटे से कम वक्त में पूरा हो जाएगा!
2) सामान्य गति के हिसाब से तो पृथ्वी 24 घंटे में अपनी धुरी का एक चक्कर पूरा करती है लेकिन 2020 के मध्य से यह अपनी सामान्य से ज्यादा तेज गति से घूम रही है, जिसकी वजह से धरती के सभी देशों का समय बदल जा रहा है, इस बदलाव को सुधारने के लिए वैज्ञानिकों को अपनी अपनी जगहों पर मौजूद एटॉमिक क्लॉक (Atomic Clock) का समय बदलना पड़ेगा अर्थात उन्हें अपनी-अपनी घड़ियों में नेगेटिव लीप सेकंड (Negative Leap Second) जोड़ना होगा !