Vakyansh ke liye ek shabd | वाक्यांश के लिए एक शब्द

इस लेख में हमने वाक्यांश के लिए एक शब्द (Vakyansh ke liye ek shabd in Hindi) का एक table बनाया है, जिससे कई शब्दों के बजाय एक शब्द में ही उस बात को बोला, लिखा या पढ़ा जा सकता है.

कई शब्दों अर्थात वाक्यांश के बजाय एक शब्द लिखकर या बोलकर हम अपनी बात या विचारों को कम से कम शब्दों में भी प्रकट कर सकते हैं, इससे भाषा और भी सरल हो जाती है :

वाक्यांशशब्द
जिसका अंत ना होअनंत
जिसके माता-पिता मर चुके हैंअनाथ
जिसको कोई जीत ना सकेअजेय
जिसका इलाज ना हो सकेअसाध्य
जो कुछ ना जानता होअज्ञानी
जिसके समान कोई दूसरा ना होअद्वितीय
जो कानून के प्रतिकूल होअवैध
जो पहले कभी ना हुआ होअभूतपूर्व
जो दूर की सोचेदूरदर्शी
जो थोड़ा जानता होअल्पज्ञ
जो कुछ ना जानता होअज्ञानी
जो पढ़ा ना होअनपढ़
जो कभी जन्म ना लेअजन्मा
जो कभी बूढ़ा न होअज़र
जो लोक में देखने को ना मिलेअलौकिक
जो बात अवश्य होकर रहेअनिवार्य
जिसकी उपमा ना होअनुपम
जिसका कोई पार ना होअपार
राज भवन के अंदर महिलाओं का निवासअंतःपुर
धरती और आकाश के बीच का स्थानअंतरिक्ष
जो कहा ना जा सकेअकथनीय
जो कहा ना गया होअकथित
जिसके पास कुछ भी ना होअकिंचन
जिसमें कुछ करने की क्षमता ना होअक्षम
जिसका खंडन ना किया जा सकेअखंडनीय
जिसका जन्म पीछे हुआ होअनुज
जिसमें चेतना ना होअचेतन
जूना जाना गया होअज्ञात
जिसके आने की तिथि ना होअतिथि
वर्षा की अधिकताअतिवृष्टि
जिसकी तुलना ना की जा सकेअतुलनीय
जो दूर की बात ना सोच सकेअदूरदर्शी
जो दिखाई ना देता होअदृश्य
जो बात ना सुनी गई होअनसुनी
जो पढ़ा ना जा सकेअपठनीय
दोपहर के बाद का समयअपराहन्
जो मापा ना जा सकेअपरिमेय
जिसकी पहले से कोई ऐसा ना होअप्रत्याशित
आत्मा और ईश्वर से संबंध रखने वालाआध्यात्मिक
जो किसी वंश में बराबर चलता आया होअनुवांशिक
आभार मानने वालाआभारी
जो आलोचना के योग्य होआलोच्य
इतिहास का जानकारइतिहासज्ञ
जिस से बढ़कर ऊंचा ना होउच्चतम
जो भूमि उपजाऊ होउर्वरा
सूर्योदय से पहले का समयउषाकाल
ऊपर की ओर जाने वालाऊर्ध्वगामी
जो अपनी इच्छा पर निर्भर होआत्मनिर्भर
जो कहा गया हैकथित
जो किए जाने या करने योग्य होकरणीय
स्त्री जो कविता रचती हैकवयित्री
जिसका कोई कसूर किया होकसूरवार
किए हुए उपकार को मानने वालाकृतज्ञ
किए हुए उपकार को ना मानने वालाकृतघ्न
क्षमा किए जाने योग्यक्षम्य
जो कुछ बोला ना सकेगूंगा
जिसे दूसरे से छुपा कर रखना अनिवार्य हो गोपनीय
जिसके हाथ में चक्र हैचक्रपाणि
जिसके सिर पर चंद्रमा है चंद्रशेखर
चित्त को चुराने वाला चोरचित्तचोर
जो जन्म से अंधा होजन्मांध
जिसने इंद्रियों पर विजय पा ली होजितेंद्रिय
3 महीने में होने वालात्रैमासिक
गोद लिया पुत्रदत्तक
जिस पर विजय पाना कठिन होदुर्जेय
द्रुतगति से जाने वालाद्रुतगामी
बिना पलक झपकाएनिर्नीमेष
जो ईश्वर में विश्वास रखता होआस्तिक
जो ईश्वर में विश्वास ना रखता होनास्तिक

Click here – मुहावरे | Muhavare in Hindi

Leave a Reply