याददाश्त कैसे बढ़ाये (घरेलू नुस्खा)| How to increase memory power in hindi

कई बच्चों की याददाश्त थोड़ी कमजोर होती है, जिससे काफी पढ़ाई के बाद भी उन्हें उतने नंबर नहीं मिलते जितनी मेहनत उन्होंने की थी. कई व्यस्क लोगों को भी छोटी-मोटी चीजें भूल जाने की प्रॉब्लम होती है. कभी कार की चाबी कहीं भूल गए और कभी अपना फोन कहीं रखकर उठाना भूल गए. याददाश्त कमजोर हो जाने पर यह अक्सर होता है.यहां आप एक आसान तरीका जानेंगे की याददाश्त कैसे बढ़ाये.

आप अपने घर में ही कुछ घरेलू सामग्रियों से अपनी याददाश्त को मजबूत कर सकते हैं. इस नुस्खे का इस्तेमाल किसी भी उम्र में किया जा सकता है. बच्चों के लिए भी यह बहुत लाभकारी है. याददाश्त तेज़ होने से बच्चों को पढ़ाई में भी फ़ायदा होगा और भविष्य में भी वह बहुत क्षेत्रों में आगे रहेंगे.

इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही आसानी से तैयार होने वाले नुस्खे के बारे बताते हैं.

नुस्खा कैसे बनाएं :-

सौंफ, बादाम और ताल मिश्री तीनों 25 ग्राम की मात्रा में लें. सौंफ को पैन में हल्के से भून लें. भूनने के बाद उसे पीसकर उसका पाउडर बना लें. इसी तरह लाल मिश्री और बादाम को पीसकर उनका भी पाउडर बना लें. अब तीनों के पाउडर को अच्छे से मिला लें और एक जार में रख लें. इसे एक से दो चम्मच रोज़ाना रात को दूध में मिलाकर पिएं.

इस घरेलू नुस्खे के सेवन से आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे. यह एक Natural memory booster hai है.

इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply